संसद का मानसून सत्र जुलाई से संभव 

Update: 2017-06-13 17:54 GMT
प्रतीकात्मक फ़ोटो 

नई-दिल्ली (आईएएनएस)। संसद का मॉनसून सत्र राष्ट्रपति चुनाव की तारीख से पांच दिन पहले 12 जुलाई से शुरू हो सकता है।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ही नहीं इस पूर्व प्रधानमंत्री ने भी अपने कार्यकाल के दौरान नहीं ली एक भी छुट्टी

राष्ट्रपति चुनाव में 776 सांसद मतदान के पात्र हैं। सूत्रों ने कहा कि सरकार ने मॉनसून सत्र की तारीखों पर विभिन्न प्रस्ताव दिए हैं, जो आम तौर पर जुलाई के अंत में शुरू होकर अगस्त के अंत तक संपन्न होता है।

उन्होंने कहा कि इस बार राष्ट्रपति चुनाव के कारण सत्र को पहले शुरू किया जा रहा है, जिसमें सांसद और विधायक मतदान करेंगे। इस दौरान सभी सांसद दिल्ली में मौजूद होंगे, जहां आमतौर पर राष्ट्रपति चुनाव में सांसद अपना मतदान करते हैं। सांसद हालांकि अपने गृह राज्य में भी वोट दे सकते हैं, जहां आम तौर पर विधायक वोट देते हैं।

ये भी पढ़ें- मंदसौर जा रहे सिंधिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूत्रों ने कहा कि ऐसी संभावना है कि सत्र 12 जुलाई से शुरू होकर 10-11 अगस्त तक संपन्न हो जाएगा। सूत्र के अनुसार, संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति अंतिम तारीखों पर विचार के लिए आने वाले दिनों में बैठक कर सकती है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News