पेट्रोल-डीजल के दाम अब रोजाना तय होंगे, पांच शहरों में पायलट प्रोजेक्ट होगा लॉन्च

Update: 2017-04-12 15:06 GMT
gaonconnection

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम अब रोजाना तय होंगे। सरकार ने कहा है कि शुरुआत में पांच शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम तय होंगे। एक मई से पुद्चेरी, विशाखापटनम, उदयपुर, जमशेदपुर और चंडीगढ़ में रोजाना पेट्रोल-डीजल के दाम तय होंगे।

तेल कंपनी भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की मांग रही है कि पेट्रोल-डीजल के दाम अब रोजाना तय किए जाएं। तेल कंपनियों की मांग पर सरकार की ओर से एक पायलट प्रोजेक्ट बनाया गया है। जानकारी के अनुसार इस पायलट प्रोजेक्ट को 1 मई से देश के पांच शहरों में लागू किया जाएगा।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

भारत में सरकारी तेल कंपनियां- इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम पेट्रोल और डीजल रीटेल का 90 फीसदी कारोबार करती हैं। इन पांच शहरों में इन कंपनियों का लगभग 200 पेट्रोल-डीजल पंप है जो प्रतिदिन सुबह नई निर्धारित कीमत के मुताबिक पेट्रोल और डीजल की बिक्री करेंगी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News