तस्वीरों में देखिए: बुझ गई मंदसौर में हिंसा की आग लेकिन तपिश अभी बाकी है

Update: 2017-06-10 16:36 GMT
मंदसौर में हुई हिंसा में जली गाड़ियां

लखनऊ। 6 जून से मंदसौर हिंसा की आग में झुलस रहा है । हालांकि यहां आग तो बुझ चुकी है लेकिन इसकी तपिश अभी भी बाकी है। मंदसौर में हुई हिंसा का असर इसके आस-पास के इलाकों में भी दिख रहा है।

मंदसौर से 30 किलोमीटर दूर राजस्थान के प्रतापगढ़ में किसानों ने आज बंद का आह्वान किया है। पूरा प्रतापगढ़ आज बंद है। यहां की कृषि मंडी में किसान धरने पर बैठे हैं जो अपनी मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं। इन किसानों का कहना है कि हमारी मांगे जायज हैं। हम किसी पार्टी से नहीं हैं, हम किसान हैं। सरकार को समझना होगा। आप भी देखिए मंदसौर में हिंसा के बाद की और प्रतापगढ़ में बंद की कुछ तस्वीरें

राजस्थान के प्रतापगढ़ की कृषि मंडी में धरने पर बैठे किसान

प्रतापगढ़ में बंद का असर

प्रतापगढ़ की कृषि मंडी में परेशान बैठा एक किसान

प्रतापगढ़ की बाज‍़ार में बैठा यह किसान इस उम्मीद में है कि सरकार उनकी मांगे मान लेगी

मंदसौर में हुई हिंसा में कई गाड़ियों में आग लगा दी गई। कई दिनों तक यह गाड़ियां कई दिनों तक सड़कों पर खड़ी रहीं। अब इन्हें कंटेनर में भरकर ले जाया जा रहा है।

मंदसौर में हुई हिंसा में जली गाड़ियां

हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने सड़क के किनारे लगे साइन बोर्ड्स को भी तोड़ दिया।

फोटो - मिथिलेश धर दुबे और विनय गुप्ता

Similar News