लोकसभा में हंगामे के बीच बोले मोदी - हम करेंगे किसानों की आय दोगुनी

Update: 2018-02-07 13:45 GMT
लोकसभा में बोलते पीएम मोदी

लोकसभा में इस समय बजट सत्र चल रहा है, जिसमें राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब दे रहे हैं। इस दौरान विपक्षी सांसद लगातार हंगामा कर रहे हैं। हंगामे में टीडीपी के सांसद भी शामिल हैं। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी हंगामे के बावजूद अपना जवाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सदन में सार्थक चर्चा होनी चाहिए। पीएम ने कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण किसी पार्टी का नहीं होता है और उसका सम्मान होना चाहिए।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हम किसानों की आय दोगुनी करेंगे लेकिन अभी किसानों के नाम पर राजनीति हो रही है। पशुपालन में 40 हज़ार करोड़ का बजट दिया। हम दूध के उत्पादन को बढ़ाना चाहते हैं। हम मधुमक्खी पालन को बढ़ावा दे रहे हैं। विपक्ष किसानों पर राजनीति से बाज़ नहीं आ रहा है लेकिन हम ईज़ ऑफ लिविंग के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Full View

Similar News