प्रणब, मोदी ने मैनचेस्टर हमले की निंदा की 

Update: 2017-05-23 14:01 GMT
प्रणब, मोदी ने मैनचेस्टर हमले की निंदा की 

नई दिल्ली (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के मैनचेस्टर में सोमवार रात हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है। उन्होंने पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई। राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा कि विस्फोट के बारे में सुनकर वह सदमे में हैं।

उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ''मैनचेस्टर विस्फोट के बारे में सुनकर सदमे में हूं। मेरी सहानुभूति विस्फोट में जान गंवाने वालों के परिजनों, घायलों के प्रति है। मैं पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। भारत इस दुख की घड़ी में ब्रिटेन की सरकार और इसके लोगों के साथ खड़ा है।''

ये भी पढ़ें : मैनचेस्टर में पॉप सिंगर एरियाना के कॉन्सर्ट में बम ब्लास्ट, 19 की मौत, 59 लोग घायल

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''मैनचेस्टर हमले के बारे में सुनकर दुख हुआ। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं मृतकों और घायलों के परिवार के साथ हैं।''

मैनचेस्टर एरिना में सोमवार रात अमेरिकी पॉप गायिका एरियाना ग्रैंडे का कंसर्ट खत्म होने के बाद हुए आत्मघाती विस्फोट में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 59 अन्य घायल हो गए।

ये भी पढ़ें : मैनचेस्टर हमले से टूट गई हूं: एरियाना ग्रैंडे

ये भी पढ़ें : मैनचेस्टर एरीना की स्थिति पर करीब से रखी जा रही नजर : अमेरिका

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News