मोदी ने शुरू की सौभाग्य योजना, गरीबों को मिलेगी मुफ्त बिजली

Update: 2017-09-25 19:25 GMT
मोदी ने शुरू की सौभाग्य योजना।

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीबों के घर में उजाला करने के लिए एक नई योजना शुरू की है, जिसके तहत लोगों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। इस नई योजना का नाम 'सौभाग्य योजना' है जिसका पूरा नाम 'सहज बिजली हर घर योजना है'। सोमवार शाम को बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक के बाद पीएम मोदी ने इस योजना का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीबों के घर के अंधेरे को दूर करने के लिए सौभाग्य योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत 2019 तक देश के हर गाँव में 24 घंटे बिजली देने का लक्ष्य रखा गया है। आज जनसंघ के संस्थापक सदस्य दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर इसका ऐलान किया गया। इस योजना के तहत सिर्फ 500 रुपए में ढाई करोड़ लोगों के घर में उजाला किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : जानिए क्या है स्टैंड अप इंडिया योजना, लोन के लिए ऐसे करें अप्लाई

योजना के तहत ट्रांसफार्मर, मीटर और तार जैसे उपकरण पर सब्सिडी दी जाएगी। आज पावर फॉर आल योजना का एलान होगा जिसके तहत देश के 4 करोड़ परिवारों को बिजली मुहैया कराने का लक्ष्य है। इस योजना के तहत देश के गरीबों को 5 एलईडी और एक पंखा चलाने कि लए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें : जानिए क्या है उजाला योजना, कैसे हर घर को मिलेगा आधी कीमत पर LED बल्ब

Similar News