कृषि ऋण माफी की औपचारिकताओं पर काम कर रहा आयोग: अमरिंदर

Update: 2017-05-07 22:21 GMT
अमरिंदर सिंह।

अमृतसर (भाषा)। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने किसानों का कर्ज माफ करने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को आज दोहराया। उन्होंने कहा कि राज्य किसान आयोग इस बारे में काम कर रहा है, वो उचित सिफारिशें दो महीने में सरकार को देगा। यह बात मुख्यमंत्री ने पंजाब राज्य युद्धवीर स्मारक एवं संग्रहालय के दौरे के दौरान कही। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वह किसानों की ऋण माफी व नशा माफिया पर लगाम लगाने सहित अपने सभी चुनावी वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने ‘किसी व्यावहारिक ढांचे के बिना ही एक लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने की घोषणा कर दी।

ये भी पढ़ें: यूपी के बाद अब दूसरे राज्यों में किसानों का कर्ज माफ करने की उठी मांग

जबकि उनकी सरकार बाकायदा एक विस्तृत प्रणाली बनाएगी, ताकि पंजाब के संकटग्रस्त किसानों को उनके कर्ज से निजात दिलाई जा सके। नशीले पदार्थों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि विशेष कार्यबल इस दिशा में काम कर रहा है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News