रेलवे : पूरे देश में नहीं बंद रहेगा पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम 

Update: 2018-05-02 17:38 GMT
साभार: इंटरनेट।

रेलवे के पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम को 2 मई रात 10.45 से 3 मई की सुबह 5 बजे तक बंद रखने की खबर थी क्योंकि पीआरएस सिस्टम को अपडेट किया जाना था। रेलवे ने कहा है कि इसे पूरे भारत में नहीं बंद किया जाएगा। इसको सिर्फ चार जोन(नॉर्दन रेलवे, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे, नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे और नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे) में ही इसे बंद किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- इस तारीख को अगर आप कर रहे हैं रेल से सफर, तो ये खबर आपके लिए है

अपडेशन के दौरान न ही तो ट्रेन के टिकट बुक किए जा सकेंगे न ही तो कैंसिल किए जा सकेंगे। इस दौरान रेलवे की सभी तरह की कंप्यूटराइज्ड पूछताछ सेवा भी बंद रहेगी। आईवीआरएस टच स्क्रीन, कॉल सेंटर और रेलवे के फोन नंबर 139 के जरिए भी आपको ट्रेनों की जानकारी नहीं मिल पाएगी।

ये भी पढ़ें- रेलवे के नियम समझिए , ट्रेन छूटने पर इस तरह मिल सकेंगे टिकट के पैसे 

ये भी पढ़ें- रेलवे में खाली हैं दो लाख से भी अधिक पद, अगर ये भर जाएं तो शायद न हों ऐसे हादसे 

ये भी पढ़ें- आज भी भारत का ये रेलवे ट्रैक ब्रिटेन के कब्जे में है, हर साल देनी पड़ती है 20 लाख की रॉयल्टी

ये भी पढ़ें- ट्रेन का माइलेज : 24 डिब्बे की ट्रेन 6 लीटर डीजल में एक किलोमीटर चलती है...

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News