छत्तीसगढ़ में 12वीं की परीक्षा में धवेंद्र कुमार पोंडी अव्वल, अल्तमस साबरी दूसरे नम्बर पर 

Update: 2017-04-27 18:15 GMT
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार सुबह 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने नतीजे घोषित किए।

रायपुर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार सुबह 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने नतीजे घोषित करते हुए कहा कि इस वर्ष के नतीजे 76.36 प्रतिशत रहे। उन्होंने कहा कि नतीजे इस बार भी प्रदेश की बेटियों के पक्ष में रहे। प्रदेश के 79.05 प्रतिशत छात्राएं व 73.70 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। वहीं प्रदेश की शीर्ष 10 की सूची में प्रदेश के 24 छात्रों ने अपना नाम दर्ज कराया।

पहले स्थान पर बालोद जिले के धवेंद्र कुमार पोंडी रहे, जिन्होंने 98.6 फीसदी अंक हासिल किए। दूसरे स्थान पर बिलासपुर के अल्तमस साबरी (97.80 फीसदी), जबकि तीसरे स्थान पर हरीश कुमार (97.20 फीसदी), दीक्षा धुरंधर (97.20 फीसदी) और गोपाल साहू (97.20 फीसदी) रहे।

शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि इस वर्ष उच्च माध्यमिक परीक्षा के लिए 2,76,075 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। उनमें से 2,07,013 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

शिक्षा मंत्री ने बताया, "मंडल को परीक्षा परिणाम 28 अप्रैल को घोषित करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन परीक्षा परिणाम एक दिन पहले घोषित किया गया, जिसके लिए मंडल के पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। परीक्षा के लिए 2,76,075 परिक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था। 58,533 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 1,04,154 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी और 43,576 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।"

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 25 हजार 160 परीक्षार्थियों को पूरक घोषित किया है। वहीं छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार वर्ष 2017 में 882 परीक्षार्थियों को खेलकूद, 188 स्काउट-गाइड, 3 एनसीसीए, 1 एनएसएस और 598 अनुदेशक सहित कुल 1,672 परीक्षार्थियों को बोनस अंक का लाभ प्रदान किया गया है।

उल्लेखनीय है कि उच्च माध्यमिक स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा वर्ष 2016 में 2,77,114 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिनमें 1,43,561 लड़कें और एक लाख 33,553 लड़कियां थीं। इन परीक्षार्थियों में से 73.43 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए थे, जिनमें उत्तीर्ण लड़कियों का प्रतिशत 75.83 और लड़कों का प्रतिशत 71.19 था।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2017 की कक्षा 12वीं के परिणाम की घोषणा करते हुए सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

Similar News