हाईकोर्ट के पूर्व जज कर्णन को प. बंगाल सीआईडी ने किया गिरफ्तार

Update: 2017-06-20 21:15 GMT
नौ मई से लापता चल रहे थे

लखनऊ। कोलकाता हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज सीएस कर्णन को पुलिस ने तमिलनाडु के कोयंबटूर से गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर सुप्रीम कोर्ट की अवमानना का आरोप लगा था। अदालत ने अवमानना के आरोप में उन्हें छह महीने की जेल की सजा सुनाई थी। वह नौ मई से लापता चल रहे थे।

जस्टिस कर्णन का विवादों से नाता रहा है। कोलकाता हाईकोर्ट में पद में रहते हुए जस्टिस कर्णन को मार्च 2009 में मद्रास हाईकोर्ट का एडिशनल जज नियुक्त किया गया था। जस्टिस कर्णन ने 20 जजों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। इसके बाद वह लगातार जजों और सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ अलग-अलग बयानों की वजह से खबरों में बने रहे।

Similar News