सोनभद्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी की गोली मारकर हत्या

Update: 2019-03-30 13:33 GMT
बदमाशों ने इसी बंदूक से की हत्या।

लखनऊ। सोनभद्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक पदाधिकारी की गोली मारकर हत्या उस समय कर दी गयी जब वे सुबह मॉर्निंग वॉक पर गये थे। तीन बदमाशों ने सोनभद्र कलेक्ट्रेट पास हाईवे से सटे डीएफओ कार्यालय के गेट के सामने घटना को अंजाम दिया।

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में शनिवार को सुबह आरएसएस के पदाधिकारी सुरेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। 62 वर्षीय यादव सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के छपका गांव में एक इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल थे। न्यूज पोर्टल टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार सुरेश सुबह मॉर्निंग वॉक पर गये थे। वे तड़के सुबह प्रतिदिन टहलने जाते हैं। पुलिस के अनुसार घटना को बाइक सवार तीन बदमाशों ने अंजाम दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

सुबह मॉर्निंग वॉक से समय जब वह कलेक्ट्रेट के निकट डीएफओ कार्यालय के पास पहुंचे थे तभी एक बाइक सवार तीन बदमाश उनके नजदीक आकर रास्ता रोकने के बाद फायर करने गले। बदमाशों ने प्रिंसिपल को पांच गोलियां मारीं जिनमें से एक सिर पर, बाकी पैर और पीठ में लगी। प्रिंसिपल को गोली मारने के दौरान एक बदमाश के हाथ से पिस्टल और एक जिंदा कारतूस और एक खोखा सड़क पर गिर गया, वह उसको वहीं छोड़कर भाग गए। इस मामले में जटा शंकर पांडेय और अन्य दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गयी है।

सुरेश यादव आरएसएस से जुड़े थे। हाल ही में लोकसभा चुनाव को देखते हुए आरएसएस के जिला कुटुंब प्रबोध प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई थी। उन्हें आरएसएस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच तालमेल बिठाने के हाल में ही लोकसभा समन्वयक की भी जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। घटना के पीछे राजनीतिक रंजिश का कयास लगाया जा रहा है।

इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी सलमान ताज पाटिल, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, एएसपी ओपी सिंह मौके के साथ पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे। पुलिस ने इस हत्याकांड को लेकर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें-इन महिलाओं के जीवन का सहारा बना चरखा

Similar News