शिवराज सरकार आदिवासी विरोधी: आप

Update: 2017-05-10 22:40 GMT
शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश

भोपाल (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) की मध्य प्रदेश इकाई के संयोजक आलोक अग्रवाल ने शिवराज सरकार को आदिवासी विरोधी करार दिया है। अग्रवाल इन दिनों किसान बचाओ यात्रा पर निकले हुए हैं। यात्रा के दसवें दिन बुधवार को उन्होंने रतलाम के सैलाना व अर्जुन नगर में आदिवासियों व किसानों की समस्याएं सुनी।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

नुक्कड़ सभा में मौजूद आदिवासियों को संबोधित करते हुए अग्रवाल ने कहा, ‘’झाबुआ, अलीराजपुर, रतलाम व धार ऐसे क्षेत्र हैं, जहां सूखी खेती होती है और यहां आदिवासी सिर्फ कृषि पर आधारित नहीं रह सकता। उसे आय के लिए अन्य साधनों की भी जरूरत है।’’

अग्रवाल ने कहा, ''मनेरगा के तहत सभी को 100 दिन का रोजगार मिलना चाहिए था पर तीन साल से यहां मनेरगा के तहत किसी को भी रोजगार नही मिला है। लूट की हद यह है कि मनरेगा कानून के तहत आवेदन देने के बावजूद रोजगार या भत्ता नहीं मिल रहा है। इसके उलट क्षेत्रीय भाजपा नेताओं द्वारा आवेदकों को धमकाया जा रहा है।'' उन्होंने कहा, ''इससे साफ है शिवराज सरकार आदिवासी विरोधी है। जानबूझकर आदिवासी क्षेत्रों में मनरेगा के तहत रोजगार नहीं दे रही है।''

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News