‘आप है सत्ता की भूखी इसलिए करना पड़ा हार का सामना’

Update: 2017-04-27 09:39 GMT
अन्ना हजारे।

मुंबई (भाषा)। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आज आम आदमी पार्टी को ‘सत्ता की भूखी’ बताया है। हजारे का कहना है कि विश्वसनीयता खोने की वजह से ही आप को नगर निगम चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

एमसीडी की कुल 272 सीटों पर चुनाव हुआ था। इसमें भाजपा ने 181 सीटें जीतकर बेहतरीन प्रदर्शन किया है तो वहीं आप 48 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही। हजारे ने अहमद नगर जिले के अपने गांव राणेगन सिद्धी में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि जब आप सत्ता में आई थी तो लोगों की अपेक्षाएं बढ़ी थी और ऐसा महसूस किया गया था कि देश में बदलाव आएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

उन्होंने आगे कहा, “हालांकि उनकी विश्वसनीयता क्षीण हो चुकी है। ऐसा होने के पीछे आप का वह चुनावी वादा था, जिसमें उन्होंने सरकारी सुविधाएं जैसे अधिकारिक बंगला और अन्य सुविधाएं नहीं लेने की बात कही थी।” हजारे का कहना है, “चुनावी वादे के बाद भी केजरीवाल ने बड़ा बंगला और सरकारी वाहन सहित भारी वेतन वृद्धि भी ली।” इसके साथ ही उन्होंने एमसीडी चुनाव के परिणामों को जनता का फैसला बताया है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News