बाल दिवस पर सोनभद्र में बच्चों ने सजाईं झांकियां

Update: 2017-11-14 19:22 GMT
सोनभद्र के घोरावल तहसील के पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढुटेर में बच्चे।

करन पाल सिंह

सोनभद्र। आज पूरे देश में बालदिवस मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के घोरावल तहसील के पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढुटेर में भी स्कूल में बच्चों ने मेले में अपनी दुकानें सजाई है। तस्वीरों में देखें।

बच्चों के हक के लिए काम करने वाली विश्वस्तरीय संस्था यूनिसेफ व गांव कनेक्शन के साझा प्रयास से छह जिलों में अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में बच्चे बड़ों से सवाल पूछेंगे।

सोनभद्र के घोरावल तहसील के पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढुटेर में मूली का स्टाल लगाए बच्चे।
सोनभद्र के घोरावल तहसील के पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढुटेर में बच्चों ने फुल्की और बम्बइया चटपटी चाट का स्टाल लग

सोनभद्र के घोरावल तहसील के पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढुटेर में मीना मंच के बच्चों ने बाल विवाह, अंधविश्वास जैसी कुरीति को रोकने के लिए वहां उपस्थित ग्रामीणों को प्रेरित किया। स्वच्छता, बच्चों को स्कूल जाने और गाँव-गाँव जाकर 1 वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए प्रेरित किया।

सोनभद्र के घोरावल तहसील के पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढुटेर।

Similar News