NEET 2017: मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए उम्र सीमा पर कोर्ट का बड़ा फैसला

Update: 2017-03-31 15:59 GMT
एनईईटी का लोगो।

नई दिल्ली । मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 25 साल से अधिक छात्रों लिए एक उम्मीद की किरण जगी है। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला देते हुए कहा है कि अब ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट और एनईईटी की परीक्षा में 25 साल से अधिक उम्र के परीक्षार्थी भी शामिल हो सकेंगे। इसके साथ ही एनईईटी परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तारीख को बढ़ा दिया गया अब मेडिकल छात्र 5 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

सुप्रीम कोर्ट के फैसले को एनइइटी परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है।यूजीसी की पहली बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि एनईईटी के लिए वही योग्य उम्मीदवार होंगे जिनकी उम्र सामान्य श्रेणी में 17 से 25 साल तक है आरक्षित श्रेणी में 30 साल की उम्र तक छूट थी जिसके बाद शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को अपने फैसले पर मुहर लगा दी।

गौरतलब है कि मेडिकल काउंसिल एक्ट-1956 और डेंटिस्ट एक्ट-1948 के मुताबिक, देशभर के सभी कॉलेजों में ऍमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में दाखिले के लिए एनईईटी-2017 परीक्षा सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाएगी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News