तमिल वासियों ने हर्षोल्लास से मनाया नववर्ष 

Update: 2017-04-14 16:19 GMT
तमिलनाडु के लोगों ने मनाया नव वर्ष ‘इविलांबी’।

चेन्नई(भाषा)। तमिलनाडु के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया नव वर्ष ‘इविलांबी'। राज्य के लोगों ने मंदिरों में जाकर विशेष पूजा-अर्चना की।लोगों ने अपने घरो में कोलम ,रंगोली और आम के पत्तों से पहला तमिल महीना ‘चितिरई' को सजाया।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी सहित तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने राज्य के लोगों को तमिल नववर्ष की बधाई दी।

गौरतलब है द्रमुक सरकार ने साल 2008 में तमिल नववर्ष को थाई यानी जनवरी में पोंगल के साथ मनाना शुरु किया था। इसके बाद में अन्नाद्रमुक नेता जयललिता के साल 2011 में सत्ता में आने के बाद उन्होंने दोबारा अप्रैल में ही इसे मनाना शुरु कर दिया था।हालांकि द्रमुक इसे न मानते हुए अभी भी पोंगल के साथ जनवरी में ही नया साल मनाती है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News