विरोध का एक तरीका ये भी, हेलमेट लगाकर स्कूल पहुंचे टीचर

Update: 2017-07-21 19:02 GMT
हेलमेट लगाकर स्कूल में आए टीचर।

लखनऊ। तेलंगाना में टीचरों के अनोखे विरोध प्रदर्शन की चर्चा जोरों पर हैं। मेडक जिले की सरकारी स्कूल की टीचर्स ने हेलमेट पहनकर विरोध किया। ये विरोध स्कूल बिल्डिंग की मरम्मत न कराने के कारण किया जा रहा था।

पहले तो टीचर्स ने बिल्डिंग की मरम्मत की मांग की, लेकिन जब उनकी बात नहीं सुनी गई तो उन्होंने काले रंग का हेलमेट पहन कर काम करना शुरू कर दिया। विरोध का ये तरीका खूब चर्चा में है।

ये भी पढ़ें-सरकार स्कूल : बाकी काम से फुर्सत मिले तो बच्चों को पढ़ाएं शिक्षक

मामला जिला परिषद हाई स्कूल का है। एक टीचर ने कहा कि स्थिति खराब है। हम अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहन कर आए हैं। मेडक की कलेक्टर भारती होलीकेरी ने पीटरआई को बताया कि जिला प्रशासन और स्कूल प्रशासन स्कूल को शिफ्ट करने का काम कर रहा है। इस मामले की खबर मुझे गुरुवार को मिली थी। हम इस पर काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- जान जोखिम में डालकर स्कूल पढ़ाने जाती है ये सरकारी टीचर, देखें वीडियो

Full View

Similar News