ईरान राष्ट्रपति चुनाव 2017 के लिए मतगणना जारी, कौन बनेगा राष्ट्रपति हसन रूहानी या इब्राहिम रईसी रिजल्ट थोड़ी देर में

Update: 2017-05-20 12:40 GMT
ईरान की राजधानी तेहरान में समर्थक अपने-अपने नेता का प्रचार करते हुए।

तेहरान (आईएएनएस)। ईरान में राष्ट्रपति चुनाव 2017 के लिए हुए मतदान के बाद शनिवार को मतगणना जारी है। यहां शुक्रवार को हुए मतदान में 70 फीसदी वोट पड़े थे। निवर्तमान राष्ट्रपति हसन रूहानी दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव मैदान में हैं। उनका मुख्य मुकाबला कट्टरपंथी मौलवी व पूर्व अभियोजक इब्राहिम रईसी से है, जो देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी हैं।

'बीबीसी' की रिपोर्ट के अनुसार, देश के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को हुए मतदान में चार करोड़ से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के लिए बड़ी संख्या में उमड़ी भीड़ को देखते हुए मतदान का समय पांच घंटे के लिए बढ़ा दिया गया था।

यदि चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को 50 फीसदी से अधिक वोट नहीं मिलते हैं तो अगले सप्ताह दूसरे दौर का मुकाबला होगा। ईरान में 1985 से ही प्रत्येक निवर्तमान राष्ट्रपति का दोबारा चुनाव होता है, जब खामेनेई खुद दूसरे कार्यकाल के लिए निर्वाचित हुए थे।

दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

खामेनेई ने शुक्रवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही अपना वोट डाला था।
रूहानी ने एक घंटे बाद वोट डाला। राष्ट्रपति चुनाव के लिए 5.4 करोड़ से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के योग्य थे।

Similar News