भिवंडी में इमारत ढही, एक की मौत 

Update: 2017-11-24 13:51 GMT
ठाणे जिले के भिवंडी में चार मंजिला एक इमारत ढह गई।

ठाणे (महाराष्ट्र) (भाषा)। ठाणे जिले के भिवंडी में चार मंजिला एक इमारत आज ढह गई। इस हादसे में 18 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जिला आपदा प्रबंध नियंत्रण अधिकारी अस्मिता निकम ने बताया कि इमारत के मलबे में कम से कम 20 लोगों के फंसे होने की आशंका है, इमारत नवी बस्ती इलाके में थी। क्षेत्रीय आपदा प्रबंध प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने संवाददाताओं को यहां बताया कि नवी बस्ती इलाके में स्थित इमारत सुबह करीब नौ बजे ढह गई।

निकम ने फोन पर बताया, रखसाना खान के शव को मलबे से निकाला गया। पांच अन्य लोगों को बचाया गया है, उन्हें सरकारी इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्षेत्रीय आपदा प्रबंध प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने संवाददाताओं को यहां बताया कि नवी बस्ती इलाके में सुबह करीब नौ बजे इमारत ढह गई।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

निकम ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के दलों ने बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया है, भिवंडी, ठाणे, नवी मुंबई और कल्याण नगर निकायों के दमकल कर्मचारी भी इस काम में जुटे हैं।

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News