फिर बढ़ेगा दिल्‍ली मेट्रो का किराया, अपने ही मंत्री पर भड़के अरविंद केजरीवाल

Update: 2017-09-28 13:04 GMT
अरविंद केजरीवाल।

लखनऊ। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली मेट्रो के 3 अक्टूबर से बढ़ने वाले किराए की योजना से नाराज़ हैं। उन्होंने अपने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को आदेश दिए हैं कि प्रस्ताव लाकर बताएं कि कैसे ये बढ़ोतरी रोक सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि मेट्रो ने दिल्ली सरकार को भरोसे में लिए बिना ये किराया बढ़ाने का फैसला किया। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- मेट्रो किराया बढ़ोतरी जनविरोधी। ट्रासंपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत को आदेश दिए हैं कि एक हफ़्ते में किराया बढ़ोतरी को रोकने के उपाय निकालें।

ये भी पढ़ें- दिल्ली: मेट्रो में सफर करने के लिए एक अक्टूबर से और ढीली करनी होगी जेब

केजरीवाल के इस आदेश के बाद दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर जानकारी दी कि दिल्ली मेट्रो के प्रमुख मंगू सिंह को ढाई बजे सभी दस्तावेज के साथ आने के लिए बुलाया गया है।

आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो के प्रस्ताव के मुताबिक दिल्ली मेट्रो में किराया न्यूनतम 10 रुपए से लेकर अधिकतम 60 रुपए किया जाएगा जबकि अभी ये न्यूनतम 10 रुपए से अधिकतम 50 रुपए है। इसी साल मई के महीने में पहले ही मेट्रो में किराए बढ़ाये गए थे। ये इस साल की दूसरी बढ़ोतरी है।

ये भी पढ़ें- खुशखबरी: दिल्ली मेट्रो देगा अपने यात्रियों को 101 नई ट्रेनों की सौगात

Similar News