हिमाचल में लगातार तीसरे दिन भूकंप के झटके

Update: 2017-05-21 10:56 GMT
भूकंप।

शिमला (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में रविवार को लगातार तीसरे दिन भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

स्थानीय मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया, ''रविवार को सुबह 6.11 बजे कुछ सेकंड के लिए भूकंप के झटके महसूस किए गए, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.8 रही।'' उन्होंने कहा कि भूकंप का केंद्र जम्मू एवं कश्मीर से सटा चंबा क्षेत्र रहा।

शुक्रवार और शनिवार को आए भूकंप का भी यही केंद्र था। गौरतलब है कि हिमाचल में सबसे विध्वंसक भूकंप 1905 में कांगड़ा घाटी में आया था जिसमें 20,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News