अभी दो साल तक ट्रेनों की सही समय से चलने की उम्मीद छोड़ दीजिए

बीते दिनों रेल मंत्रालय की ट्रेनों को समय पर चलाने से संबंधित सालाना रिपोर्ट जारी की गई। इस रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2017-18 में देशभर में चलने वाली ट्रेनों में से एक तिहाई ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

Update: 2018-05-17 09:00 GMT

अगर आप ट्रेन से सफर कर रहे हैं और आपकी ट्रेन लेट हो गई है तो इसमें हैरान होने वाली बात नहीं है। अगले दो साल तक ट्रेनों के सही समय पर चलने की उम्मीद छोड़ दीजिए। रेल मंत्री पीयुष गोयल ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि वर्ष 2020 तक ट्रेनों की रफ्तार और समय पालन पूर्णतया ठीक हो पाएगा। यानी अगले दो साल तक ट्रेनों की लेट-लतीफी को लेकर कोई सुधार नहीं होने वाला है। बताया पटरियों की मरम्मत और रखरखाव के काम की वजह और गुड्स ट्रेनों के चलने के लिए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर बन जाने के बाद ही ट्रेनें अपने समय पर चल पाएंगी।


एक तिहाई से ज्यादा ट्रेनें चल रहीं लेट
बीते दिनों रेल मंत्रालय की ट्रेनों को समय पर चलाने से संबंधित सालाना रिपोर्ट जारी की गई। इस रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2017-18 में देशभर में चलने वाली ट्रेनों में से एक तिहाई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल 2017 से मार्च 2018 के बीच भारतीय रेल की 71.39 प्रतिशत ट्रेनें ही समय पर चलीं। वहीं, वित्तीय वर्ष 2016-17 में ट्रेनों के समय से चलने का आंकड़ा 76.69 प्रतिशत था। यानी 2017-18 में ट्रेनों के समय पालन में 5.30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। गौरतलब है कि मंत्रालय की रिपोर्ट में भी ट्रेनों के देरी से चलने के लिए मेंटिनेंस संबंधी कार्यों को ही जिम्मेदार ठहराया गया। रिपोर्ट में कहा गया था कि वर्ष 2017-18 में 4426 जगहों पर 18 लाख से ज्यादा रखरखाव संबंधी काम किए गए। इस कारण ट्रेनें देर से चलीं। वहीं वर्ष 2016-17 में 2687 जगहों पर 15 लाख मेंटेनेंस संबंधी कार्य किए गए थे।
(एजेंसी)

ये भी पढ़ें- "जन भागीदारी चैलेंज 2018" में आप बता सकते हैं भारतीय रेलवे बेहतर सुविधाओं से कैसे आय में कर सकता है वृद्धि

Similar News