केंद्रीय मंत्री नायडू ने गौरक्षकों के हमले की निंदा की 

Update: 2017-04-25 02:31 GMT
केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू।

नई दिल्ली (भाषा)। केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने गौरक्षकों द्वारा किए जा रहे हमले की निंदा करते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता है और हिंसक कार्रवाई भाजपा और सरकार दोनों को ही अस्वीकार्य है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘गौरक्षकों का इससे कोई लेना-देना नहीं है और कानून अपने हाथों में लेने का कोई अधिकार नहीं है। हमलोग इस हिसंक तरीके को सहमति नहीं देते हैं।'' उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना गाय की रक्षा के आंदोलन का अनादर है।केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘किसी भी व्यक्ति को कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। तथाकथित गौरक्षकों की यह कार्रवाई सरकार या पार्टी को स्वीकार नहीं है।''

हालांकि नायडू ने कहा कि गौरक्षकों द्वारा हिंसा करना कानून-व्यवस्था का मामला है और इसे राज्य सरकार के स्तर पर निपटा जाना चाहिए।इसी बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भाजपा कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि केंद्र सरकार ने एक साफ संदेश दिया है कि राज्य सरकार से संबंधित अधिकारियों को कानून-व्यवस्था से निपटना चाहिए।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News