दिव्यांगों को जल्द मिलेगा सार्वभौमिक पहचान पत्र: अठावले 

Update: 2017-05-13 22:27 GMT
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले।

तिरुवनंतपुरम (भाषा)। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शनिवार कहा कि दिव्यांगों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने में मदद करने के लिए केंद्र जल्द ही उनको सार्वभौमिक पहचान पत्र देगा। उन्होंने कहा कि लाभान्वितों की पहचान के लिए सर्वेक्षण का काम चल रहा है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार की योजना देश में दिव्यांगों को कॉमन पहचान पत्र देने की है। इसको लेकर एक सर्वेक्षण चल रहा है। अंतत: उनमें से सभी को पहचान पत्र मिलेगा।'' केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि वर्ष 2011 के सर्वेक्षण के अनुसार देश में करीब 2.68 करोड़ दिव्यांग हैं। वह केरल सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपने मंत्रालयों के कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक के लिए यहां थे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News