UP Board दसवीं का परिणाम जारी, गौतम रघुवंशी ने किया टॉप

Update: 2019-04-27 07:26 GMT

लखनऊ। यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी हो गए। हाई स्‍कूल में गौतम रघुवंशी ने टॉप किया है। गौतम रघुवंशी ने 97.17% मार्क्‍स पाकर टॉप किया है। वहीं दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमश: शिवम और तनुजा हैं, शिवम को 97% मार्क्‍स और तनुजा को 96.83% मार्क्‍स मिले हैं।

गौतम रघुवंशी ने 600 में से 583 अंक हासिल किए हैं। शिवम ने 600 में से 582 और तनुजा विश्‍वकर्मा ने 581 अंक हासिल किए हैं। गौतम रघुवंशी कानपुर जिले के रहने वाले हैं। वहीं, शिवम और तनुजा बाराबंकी के रहने वाले हैं। यूपी बोर्ड में 10वीं में 80.07 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। 

12वीं में तनु तोमर ने किया टॉप

12वीं की परीक्षा में बागपत की तनु तोमर ने टॉप किया है। तनु तोमर ने 97.80 फीसदी अंक मिले हैं। वहीं दूसरे स्थान पर भाग्यश्री ने 97.2% और तीसरे स्थान पर आकांक्षा ने 94,80% अंक हासिल किए हैं। 12वीं में 70.06 प्रतिशत छात्र पास हुए। इसमें 76.46 प्रतिशत लड़कियां और 64.40 प्रतिशत लड़के शामिल हैं। 

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 7 फरवरी 2019 से 2 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए 8,354 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। यूपी बोर्ड ने इस बार 16 दिनों में परीक्षा समाप्त कर एक रिकॉर्ड बनाया है।

10वीं में 76.66 छात्र जबकि 83.98 छात्राएं पास हुईं हैं। 12वीं में 64.40 छात्र और 76.46 छात्राएं पास हुई हैं। जबकि टोटल परिणाम की बात करें तो 10वीं में 80 और 12वीं में 70 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

10वीं की परीक्षा में बांदा, उन्नाव, श्रावस्ती, कबीर नगर, कन्नौज, इटावा, रायबरेली, प्रयागराज, फतेहपुर और अयोध्या के एक-एक छात्र ने टॉप 10 में जगह बनाई है।

हाईस्कूल का रिजल्ट इस बार पिछली बार की अपेक्षा 19.02 प्रतिशत अधिक है।

Similar News