अब आप जल्द ही जान सकेंगे आपका सिम आधार से लिंक है या नहीं

Update: 2018-03-06 11:31 GMT
साभार: इंटरनेट।

आपका सिम आधार से लिंक है या नहीं इस बात का पता आप जल्द ही लगा सकेंगे। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने सभी दूरसंचार कंपनियों से कहा है कि वो जल्द ही अपने ग्राहकों को ऐसी सुविधा दें कि उपभोक्ताओं को पता चल सके कि उनका सिंम आधार से लिंक है या नहीं। इससे सिम के गलत इस्तेमाल पर भी रोक लगेगी।

प्राधिकरण के समक्ष इस तरह की घटनाएं आई हैं कि कुछ खुदरा विक्रेता, आपरेटर व दूरसंचार कंपनियों के एजेंट नये सिम जारी करने, नंबरों का पुनर्सत्यापन करने के लिए आधार का दुरुपयोग कर रहे हैं और वे इसके माध्यम से दूसरे व्यक्त को सिम जारी कर रहे है या दूसरे का सत्यापन कर रहे हैं। प्राधिकरण ने दूरसंचार कंपनियों को आगाह किया है कि वे सुनिश्चित करें कि उनके खुदरा विक्रेता या एजेंट किसी तरह की गड़बड़ी न करें।

ये भी पढ़ें- घर बैठे अपने आधार को सिम से लिंक कराने के लिये अपनाएं ये प्रक्रिया

दूरसंचार कंपनियों से कहा गया है कि वे यह नयी सुविधा15 मार्च तक शुरू कर दें। इस सुविधा के तहत उपयोक्ता एसएमएस के जरिए यह जान सकेंगे कि उनका मोबाइल नंबर आधार से सम्बद्ध है या नहीं। इसी तरह वे यह भी जान सकेंगे कि उनके आधार नंबर पर कितने मोबाइल नंबर जारी हैं या सत्यापित हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News