यूपी: बिजली विभाग ने 'आसान किश्‍त योजना' की अंतिम तारीख 31 मार्च तक बढ़ाई

Update: 2020-03-02 12:46 GMT

उत्‍तर प्रदेश सरकार ने 'आसान किश्‍त योजना' के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख बढ़ा कर 31 मार्च कर दी है। बिजली विभाग ने बकाया बिल वसूलने के लिए इस योजना की शुरुआत की है। इसके तहत चार किलोवाट भार के घरेलू कनेक्शनों को इसका लाभ दिया जा रहा है। पहले इस योजना की अंतिम तारीख 29 फरवरी थी, जिसे बढ़ाकर 31 मार्च कर दी गई है।

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ट्वीट किया कि ''आसान किश्‍त योजना (4 KW घरेलू) के पंजीकरण की तिथि 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है। योजना के तहत ग्रामीण 24 व शहरी उपभोक्ता 12 मासिक किस्तों में ब्याज माफी के साथ बकाया बिल जमा कर सकते हैं।''

रजिस्ट्रेशन के लिए मूल बकाया धनराशि के 5 प्रतिशत या कम से कम 1500 रुपए से होगा। इसके बाद बकाया राशि को किश्तों में बांट कर भुगतान जमा करने के साथ मौजूदा समय के बिल की राशि भी जमा करानी होगी।

इसके साथ ही 'किसान आसान किश्‍त योजना' की तारीख भी बढ़ा दी गई है। इसे भी 31 मार्च कर दिया गया है। इसके तहत किसानों को पांच एलएमबी तक के निजी नलकूपों का बकाया जमा करने की सुविधा दी जा रही है।

श्रीकांत शर्मा ट्वीट किया कि ''किसान आसान किश्‍त योजना (ट्यूबवेल) के पंजीकरण की तिथि अब 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है। योजना के तहत किसान भाई 6 मासिक किस्तों में ब्याजमाफी की सुविधा के साथ बकाया जमा कर सकते हैं।'' 


Full View


Similar News