अवैध खनन मामले में अखिलेश यादव पर मनी लांड्रिंग का केस दर्ज

Update: 2019-01-17 12:12 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अवैध खनन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है। सीबीआई द्वारा एफआईआर के आधार पर केस दर्ज किया गया है।

गुरुवार को अवैध खनन के मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की लखनऊ यूनिट ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ-साथ पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति, और अन्य आइएएस अधिकारियों के खिलाफ पैसे के गमन का केस दर्ज किया है।

उत्तर प्रदेश की चर्चित आईएएस बी चंद्रकला के आवास पर पिछले दिनों सीबीआई छापों के बाद अवैध रेत खनन के मामले में अखिलेश यादव का नाम सामने आया था। 2012-13 में खनन मंत्रालय तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पास था। आरोप है कि 2012 से 2016 के बीच मिलीभगत करके अवैध खनन की इजाजत दे दी गयी थी। एनजीटी की रोक के बावजूद खनन के लाइसेंस रिन्यू कर दिये गये। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शामली, हमीरपुर, फतेहपुर, देवरिया और सिद्धार्थ नगर में अवैध रेत खनन के आरोपों की जांच का आदेश दिया था।

यह भी पढ़ें-अवैध खनन के मामले में आईएएस बी चंद्रकला के घर पर सीबीआई छापा

समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट करके बताया कि सीबीआई ने जिन 11 लोगों को आरोपी बनाया था, ईडी ने भी उन्हें आरोपी बनाया है। आईएएस बी चंद्रकला और सपा एमएलसी रमेश चंद्र मिश्रा समेत 11 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें-हमारा लालच लील रहा है बुंदेलखंड की इन नदियों को

Similar News