Budget 2019 में महिलाओं को क्या मिला, बस एक क्लिक में जानिये

Update: 2019-07-05 08:18 GMT

लखनऊ। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। आइये जानते हैं इस बजट में महिलाओं के लिए क्या रहा खास।

बजट में महिलाओं के लिए घोषणाएं

1- वित्र मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि स्टैंड अप इंडिया स्कीम के तहत महिला उद्यमियों को लाभ मिलेगा। इसके लिए टीवी चैनल प्रोग्राम शुरू किये जाएंगे।

2- मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए एक और बड़ा ऐलान किया है। वित्र मंत्री ने कहा कि महिलाओं के विकास के बिना देश का विकास नहीं हो सकता। ऐसे में जनधन खाताधारक महिलाओंको 5000 रुपए ओवरड्राफ्टिंग की सुविधा दी जायेगी। इसके तहत खाते में पैसे न होने के बाद भी 5000 रुपए निकाले जा सकेंगे।जनधन योजना की तहत पहले भी महिलाएं अपने खाते में पैसे न होने पर दो हजार रूपये तक निकाल सकती थी। लेकिन इसबार बजट में इस रकम को बढ़ाकर 5 हजार रूपये कर दिया गया।

 3- मुद्रा योजना के तहत स्वयं सहायता समूह की एक महिला को एक लाख रुपए तक ऋण दिया जायेगा।

4- नारी तू नारायणी योजना लॉन्च होगी। इसके तहत एक कमेटी बनेगी जो देश के विकास और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का सुझाव देगी। 

5- अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए समिति के गठन का प्रस्ताव।


Similar News