जापान के बादशाह अकिहीतो छोड़ सकते हैं राज सिंहासन, कैबिनेट ने दी विधेयक को मंजूरी 

Update: 2017-05-19 15:54 GMT
जापान के बादशाह अकिहीतो ।

टोक्यो (एएफपी)। जापानी सरकार ने आज उस विधेयक को मंजूरी दे दी, जिसके तहत बुजुर्ग बादशाह अकिहीतो (83 वर्ष) राज सिंहासन को छोड़ सकते हैं, यह पिछली दो शताब्दियों में किसी राजा द्वारा परित्याग का पहला मामला है।

मुख्य कैबिनेट सचिव योशीहाइद सुगा ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री शिंजो अबे के मंत्रिमंडल ने विधेयक को मंजूरी दी। इसे अब चर्चा और अंतिम मंजूरी के लिए संसद में भेजा जाएगा। राजा अकिहीतो की पदत्याग की इस इच्छा से जुड़ी खबरें जब पिछले साल जुलाई में सामने आईं थीं तो राजा अकिहीतो के फैसले ने जापान के लोगों को चौंका दिया था।

अगस्त में उन्होंने सार्वजनिक रूप से बढ़ती उम्र और गिरती सेहत का जिक्र किया था, जिसे उनके सबसे बड़े बेटे युवराज नारुहीतो को राजगद्दी सौंपने की उनकी इच्छा के तौर पर देखा गया।

दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

मौजूदा जापानी कानून में राजगद्दी को छोड़ने का कोई प्रावधान नहीं है, इसलिए राजनेताओं को इसे संभव बनाने के लिए विधेयक तैयार किया गया। खबरों के मुताबिक कम से कम 2018 के अंत तक उनके राजगद्दी छोड़ने की कोई उम्मीद नहीं है।

Similar News