मिट्टी परीक्षण के लिए नमूना लेने में न करें ये गलतियां, वीडियो में समझिये, क्या है सही तरीका

Update: 2019-06-22 05:50 GMT

लखनऊ। अच्छी खेती के लिए सॉइल टेस्टिंग बहुत जरूरी है। सरकार भी मिट्टी परीक्षण की ओर काफी ध्यान दे रही है। पैदावार बढ़ाने आैर खेती की प्रकृति को समझने के लिए मिट्टी परीक्षण बहुत जरूरी है।

लेकिन कई बार जानकारी के अभाव में किसान मिट्टी का परीक्षण नहीं करा पाते, या यूं कहें कि बहुत से किसानों को मिट्टी की जांच कैसे कराएं, के बारे में सही जानकारी नहीं होती। किसान मिट्टी का नमूना नहीं ले पाते। ऐसे में किसानों के लिए ये जाना जरूरी है कि मिट्टी का नमूना कैसे लें।

ये भी पढ़ें- क्यों ज़रूरी है किसानों के लिए मृदा सेहत कार्ड, कृषि मंत्री ने की है योजना का लाभ उठाने की अपील

इस बारे में बाराबंकी के अखिलेश पाठक (कृषि मामलों के जानकार) बताते हैं "किसानों को सैंपल निकालने का सही तरीका मालुम नहीं होता। इसी कारण कई गलत रिपोर्ट भी बन जाती है। ऐसे में किसानों को सावधानी बरतनी चाहिए। सैंपल के लिए खेत के कोने से 10 फीट छोड़कर मिट्टी लेना चाहिए। ऐसी ही कई बातें होती हैं जिनका ध्यान किसानों को रखना चाहिए। 



 


Similar News