राजस्थान गए और दाल बाटी और चूरमा न खाया, तो मानो कुछ न किया...

तीखी दाल के साथ खस्ता बाटी का स्वाद बहुत ही मजेदार लगता है, इस तीखे और चटपटे स्वाद के साथ घी में बना चूरमा आपको गजब का मीठा एहसास दिलाएगा...

Update: 2018-09-18 09:58 GMT

दाल बाटी और चूरमा राजस्थान का पारंपरिक खान-पान है। इसे हर खास मौके पर राजस्थान के घरों में बनाया जाता है, तीखी दाल के साथ खस्ता बाटी का स्वाद बहुत ही मजेदार लगता है, इस तीखे और चटपटे स्वाद के साथ घी में बना चूरमा आपको गजब का मीठा एहसास दिलाएगा।

ये भी देखिए : भुट्टा भूनने का एक देसी अंदाज़

ये भी पढ़ें : त्यौहारों पर अबकी बार, अपनों को दें घर पर बने गुड़ से पगे बादाम का उपहार

        

Similar News