कच्चे तेल के दामों में गिरावट

Update: 2016-08-05 05:30 GMT
gaonconnection

नई दिल्ली (भाषा। एशियाई बाजारों में नरमी के रूझान के बीच कच्चे तेल का वायदा भाव 20 रुपए गिरकर 2,790 रुपए प्रति बैरल पर आ गया। मल्टी कमाडिटी एक्सचेंज में अगस्त की डिलीवरी के लिए कच्चे तेल का वायदा भाव 1,673 लाट के कारोबार में 20 रुपए या 0.71 प्रतिशत गिरकर 2,790 रुपए प्रति बैरल पर आ गया। 

इसी तरह सितंबर की डिलीवरी के लिए कच्चे तेल का वायदा भाव 70 लाट के कारोबार में 19 रुपए या 0.66 प्रतिशत गिरकर 2,856 रुपए प्रति बैरल पर आ गया। विश्लेषकों ने कहा कि दो दिन की बढ़त के बाद मुनाफावसूली के बीच एशियाई में कच्चे तेल में गिरावट के बाद कारोबारी रूझान कमजोर रहा।वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 36 सेंट या 0.83 प्रतिशत गिरकर 41.57 डालर प्रति बैरल जबकि ब्रेंट 30 सेंट या 0.90 प्रतिशत गिरकर 43.89 डालर प्रति बैरल पर आ गया।

Similar News