सीमैप के पंतनगर रिसर्च सेंटर में आयोजित किया गया किसान मेला, देखें तस्वीरें

Update: 2018-02-08 17:52 GMT
किसान मेला।

आज सीएसआईआर-सीमैप के पंतनगर रिसर्च सेंटर में किसान मेले का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जीबीपीयूएटी के कुलपति डॉ. एके मिश्रा उपल्बध रहे। इस मेले में अलग-अलग राज्यों के एक हज़ार किसानों ने हिस्सा लिया।

मेले में किसानों को मेंथा की सिम क्रांति किस्म की 55 कुंतल जड़ बांटी गई। पद्मावती हर्बस और अल्ट्रॉ इन्टरनेशनल जैसी कृषि आधारित अंपनियों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें-
पढ़िए कैसे सब्जियों की खेती से मुनाफा कमा रहे हैं ये किसान 

ये भी पढ़ें- विश्व के विकासशील देशों के कृषि वैज्ञानिकों, अधिकारियों को वाराणसी में दिया जा रहा प्रशिक्षण

ये भी पढ़ें- खेत उगलेंगे सोना, अगर किसान मान लें ‘धरती पुत्र’ की ये 5 बातें

ये भी पढ़ें- पढ़ें कैसे लो-टनल व मल्चिंग तकनीक से सिंचाई का खर्च बचा रहे हैं किसान 

ये भी पढ़ें- आलू का उपयोग बढ़ाने के लिए 15 फरवरी को मनाया जाएगा ‘आलू दिवस’

ये भी पढ़ें- ये कीट हैं किसानों के मित्र , फसलों का उत्पादन बढ़ाने में करते हैं मदद 

Similar News