ज्ञानी चाचा से जानें सरसों की फसल से माहू रोग को हटाने का देसी तरीका

Update: 2019-01-08 05:34 GMT

खेती-किसानी और विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए गाँव कनेक्शन ने एक नई पहल ''ज्ञानी चाचा'' शुरु हुई है। इसमें ज्ञानी चाचा के किरदार में दिवेंद्र ठाकुर और भतीजे के किरदार में दीपांशु मिश्रा हैं। चाचा भतीजा की यह जोड़ी आपको कई नई जानकारी दे रहे हैं। अगर आप भी कोई जानकारी लेना या देना चाहते हैं तो हमें संपर्क कर सकते है।

Full View

भाग-दो में इस बार ज्ञानी चाचा और भतीजा मिलकर बता रहे हैं कि अगर आपके सरसों में माहू का रोग लग जाता है तो उसे देसी तरीके से कैसे बचा जा सकता है।

सरसों की फसल में माहू कीट लगने पर कई तरह के देशी तरीके अपना सकते हैं। जैसे पांच से छह लीटर मट्ठा 100-150 लीटर पानी में मिलाकर एक एकड़ खेत में छिड़काव करने से माहू कीट नहीं लगता है। अगर ये उपाय फायदा न करें तो 250 ग्राम तीखी लाल मिर्च को 100 लीटर पानी में मिलाकर पूरे खेत में छिड़क दें माहू रोग नहीं लगेगा। इससे एक लाभ और होगा जो अन्ना जानवर खेत में आते हैं। वो लाल मिर्च के छिड़काव में नहीं आएंगे।

अगला एपिसोड जो आएगा उसमें आपको ये बताया जाएगा कि पॉली हाउस लगाकर कैसे अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं।

Full View

अगर आप हमें कुछ जानकारी लेना या देना चाहते हैं तो हमारी ईमेल आईडी है:

swayam@gaonconnection.com

खेती-किसानी से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Similar News