आईवीआरआई ने पशुपालकों के लिए बनाए दो एप्स, आठ भाषाओं में मिलेगी जानकारी

Update: 2018-03-29 13:01 GMT
इन एप्स के जरिए ऑन लाइन जानकारियां हासिल की जा सकेंगी।

बरेली। तकनीकी के दौर में पशु पालकों को हाईटेक बनाने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) ने आईवीआरआई-पशु प्रजनन और आईवीआरआई-पिग फार्मिंग के नाम से दो मोबाइल एप्लीकेशन विकसित की है। इन ऐप के जरिए ऑनलाइन जानकारियां हासिल की जा सकेंगी।

आईवीआरआई द्वारा विकसित किए गए ये एप्स किसान और पशु पालक न सिर्फ पशु पालन के बारे में पढ़ सकेंगे बल्कि देख और सुन कर भी काफी कुछ सीख सकेंगे। ये एप्स गूगल के प्ले स्टोर पर निशुल्क उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें- ज्यादा मुनाफे के लिए करें कड़कनाथ मुर्गे का पालन, जानें कहां से ले सकते है प्रशिक्षण

एप्स में ये होंगी जानकारियां

पशु प्रजनन एप से सम्बंधित जानकारी: मदकाल या गर्मीं में नहीं आना , बारम्बार प्रजनन, अस्पष्ट मदकाल, गर्भाशय में ऐठन, कठिन प्रसव, गर्भपात, गर्भाशय का बाहर निकलना इत्यादि के लक्षण, क्या एवं कैसे उपचार और रोकथाम के तरीके। कृत्रिम गर्भाधान से जुड़ी हुई जानकारी जैसे इसके लाभ, पशुओं में गर्मी के लक्षण, गर्मी में समुचित देखभाल, इत्यादि।

सूकर पालन एप से सम्बंधित जानकारी: इस एप्स में कम लागत में सूकर पालन कैसे करें, उनकी देखभाल, रखरखाव, समस्याए, बीमारी एवं रोकथाम के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें- जानें गर्मियों में पशुओं का आहार कैसा हो

इन भाषाओँ में उपलब्ध हैं ऐप

अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, असमिया, बंग्ला, गुजराती, तमिल और मलयालम भाषाओं में किसान और पशुपालक इसका प्रयोग कर सकेंगे।

ऐसे करें डॉउनलोड

सबसे पहले अपने एंड्रायड फ़ोन के प्ले स्टोर में जाएं। वहां आईवीआरआई-पशु प्रजनन और आईवीआरआई-पिग फार्मिंग अलग अलग टाईप करें और इंस्टाल करे और अपनी मनपसंद भाषा का चुनाव करते हुए जरूरी जानकारियां प्राप्त करें।

यह भी पढ़ें- ‘प्रमाणित फॉर्म सलाहकार’ कार्यक्रम शुरू, आप भी ऐसे कर सकते हैं आवेदन

Similar News