चीन में कृषि उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री 46 फीसदी बढ़ी  

Update: 2016-12-20 14:36 GMT
चीन का राष्ट्रीय झंडा।

बीजिंग (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन के कृषि उत्पादोंकी ऑनलाइन बिक्री लगभग 50 फीसदी बढ़ी है। अधिकतर किसान अपने उत्पादों की बिक्री के लिए ई-वाणिज्य प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं।

कृषि मंत्रालय के मुताबिक, इस साल ऑनलाइन उत्पादों की बिक्री 220 अरब युआन (32 अरब डॉलर) हो सकती है जो पिछले साल के मुकाबले 46 फीसदी अधिक है।

कृषि ई-वाणिज्य हाल के वर्षो में तेजी से बढ़ा है और यह 2015 में बढ़कर 150 अरब युआन हो गया है जो 2013 की तुलना में तिगुने से अधिक है। सरकार ने कृषि के डिजिटलीकरण के लिए 2014 में पायलट कार्यक्रम शुरू किया था ताकि 2020 तक लगभग सभी गाँवों में इंटरनेट की पहुंच हो सके।

Similar News