अभी तक गेहूं की बुवाई 5.38 फीसद कम

Update: 2018-02-03 18:05 GMT
गेहूं की फसल।

नयी दिल्ली। कृषि मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार रबी सत्र 2017-18 में अभी तक गेहूं बुवाई का रकबा 5.38 प्रतिशत कम यानी 300.70 लाख हेक्टेयर रह गया है। रबी (जाड़े) फसलों की बुवाई अक्तूबर से शुरू होती है जबकि कटाई का काम मार्च से होता है।

मुख्य रबी फसल गेहूं की बुवाई पिछले वर्ष की समान अवधि में 317.82 लाख हेक्टेयर में की गई थी। गेहूं के अलावा तिलहन बुवाई का रकबा भी रबी सत्र में अभी तक कम यानी 80.29 लाख हेक्टेयर है जो पिछले साल की समान अवधि में 84.44 लाख हेक्टेयर था।

रबी सत्र 2017-18 

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मोटे अनाजों की बुवाई का रकबा भी मामूली कम यानी 56.27 लाख हेक्टेयर रह गया जो पूर्ववर्ष की समान अवधि में 57.23 लाख हेक्टेयर था। हालांकि दलहन बुवाई का रकबा चालू रबी सत्र में अभी तक अधिक यानी 166.47 लाख हेक्टेयर है जो पहले 158.02 लाख हेक्टेयर था। धान बुवाई का रकबा भी पहले के 24.21 लाख हेक्टेयर के मुकाबले इस बार 28.61 लाख हेक्टेयर है।

कृषि व्यापार से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

सभी रबी फसलों की बुवाई का रकबा भी चालू रबी सत्र में अभी तक कम यानी 632.34 लाख हेक्टेयर है जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 641.72 लाख हेक्टेयर था।

इनपुट भाषा

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News