लो अब McDonald के बर्गर से गायब हो गया टमाटर

Update: 2016-07-15 05:30 GMT

लखनऊ। दुनिया भर में सबसे बड़े स्टोर नेटवर्क के ज़रिए बर्गर बेचने वाले मेक डॉनल्ड ब्रांड ने अपने उत्पादों में खराब क्वालिटी की वजह से टमाटर का इस्तेमाल बंद कर दिया। यह फैसला अभी केवल उत्तर व पूर्व भारत में स्थित स्टोरों के लिए लिया गया है।

दिल्ली के कनाट प्लेस में स्थित ब्रांड के स्टोरों में 15 तारीख की सुबह ये कहते हुए नोटिस चस्पा कर दी गई कि अन-उपलब्धता के चलते फिलहाल कंपनी अपने उत्पादों में टमाटर का इस्तेमाल रोक रही है। इस समय असामान्य परिस्थितियों के कारण टमाटर की फसल का उत्पादन और उसकी गुणवत्ता प्रभावित हुई है।

इस समय देश भर में हर तरफ टमाटर की किल्लत के चलते उसके दाम आसमान छू रहे हैं। टमाटर 60-65 रुपए प्रति किलो बिक रहा है जिसके खुदरा मूल्य में पिछले कुछ समय में 17 प्रतिशत की वृद्धि आई है।

टाइम्स आफ इंडिया अख़बार में छपे एक साक्षात्कार में हालांकि कंपनी के एक वरिष्ठ कर्मी ने सफाई दी कि टमाटर का इस्तेमाल उसके दाम बढ़ने की वजह से नहीं बल्कि खराब गुणवत्ता की वजह से रोका गया है। हम जल्द इसे सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।

Similar News