संगम के माघ मेले में नहीं जा पाए हैं तो तस्वीरों में करिए प्रयाग का भ्रमण

Update: 2017-01-26 17:26 GMT
माघ मेले का विहंगम दृष्य। फोटो- विनय गुप्ता

इलाहाबाद। संगम तट पर पिछले एक पखवाड़े से एक नया शहर बसा हुआ। देश के कोने-कोने के अलावा दुनिया के कई दूसरे देशों के श्रद्धालु इलाहाबाद पहुंच रहे हैं। 12 जनवरी से शुरु हुआ ये मेला 45 दिन तक चलेगा, लाखों लोग डुबकी लगाते हैं। अगर आप मेले में नहीं पहुंच पाएं हैं तस्वीरें यहां देखिए।

मकर संक्रांति से पहले 12 जनवरी को पौष पूर्णिमा को स्नान के साथ माघ मेला शुरु हो गया था। इस मेले को मिनी कुंभ भी कहते हैं। यहां पौष पूर्णिमा वाले दिन से ही स्नान शुरु हो जाते हैं जो डेढ़ महीने तक चलता है। ये मेला हर साल माघ महीने में जब मकर राशि में होता है तब शुरु होता है। इस दौरान छह प्रमुख स्नान होते हैं, पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पचंमी, माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि, जिन पर स्नान का विशेष महत्व होता है।

Similar News