कबाड़ से कलाकारी: ऐसे उगाएं पुराने जूतों में फ़ूल

इस बार पुराने खिलौने और जूते, जो थोड़ा ख़राब हो गये थे और जिनका दौर शायद अब नहीं रहा, इनमे आर्टीफ़िशल पौधे भी लगा सकते हैं। तरीक़ा बेहद आसान है..जानने के लिये देखिये वीडीयो...

Update: 2019-01-10 11:28 GMT

हम सब के साथ ऐसा होता है, जब कुछ चीज़ें हमें इतनी पसंद होती हैं कि जब वो इस्तेमाल के क़ाबिल नहीं भी रहतीं, तब भी हमारा उन को फेकने का मन नहीं करता। बड़े शौक़ से जो ख़रीदा होता है उनको। मेरे साथ तो अकसर ऐसा होता है। फ़िर ऐसी चीज़ें घर के किसी स्टोर में गुमनामी की ज़िंदगी जीतीं हैं। ऐसी ही कुछ चीज़ों को नए तरीके से इस्तेमाल करने का तरीका सीखतें हैं आज। इस बार पुराने खिलौने और जूते, जो थोड़ा ख़राब हो गये थे और जिनका दौर शायद अब नहीं रहा, उनके बीच पौधे लगा कर गमलों की तरह इस्तेमाल किया है। आप इनमे आर्टीफ़िशल पौधे भी लगा सकते हैं। तरीक़ा बेहद आसान है..जानने के लिये देखिये वीडीयो...Full View



 




 




















 




 




 




 


Similar News