अब कार्टून चैनल नहीं दिखा पाएंगे जंक फूड और साफ्ट ड्रिंंक का विज्ञापन

Update: 2018-02-08 14:24 GMT
प्रतीकात्मक तस्वीर।

बच्चों को जंक फूड से दूर रहने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब कार्टून चैनलों पर जंक फूड का विज्ञापन नहीं दिखाया जा सकेगा। इस फैसले में सबसे खास बात ये है कि सरकार के इस फैसले का कंपनियों ने भी खुलकर स्वागत किया है। कोका-कोला समेत नौ कंपनियों ने इस फैसले का पालन करने के लिए कहा है।

केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर लोकसभा में बताया कि नौ कंपनियों ने ये फैसला लिया है कि अब कार्टून चैनलों पर इस तरह के विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे क्योंकि बच्चे सबसे ज्यादा कार्टून चैनल देखते हैं और विज्ञापन उनके मन पर गहरा असर डालते हैं। जंक फूड की वजह से बच्चों से लेकर युवाओं तक कई बीमारियां पनप रही हैं जिनमें मोटापा और ब्लड प्रेशर की समस्या आम है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

संबंधित खबरें- जंक फूड पर लगाया जा सकता है कर

स्कूलों के बाद अब कॉलेजों पर चला हंटर, नहीं मिलेगा जंक फ़ूड

Similar News