सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने कहा- विकास बहल मेरी कहानी के साथ न्याय करेंगे

Update: 2017-11-11 17:59 GMT
सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार।

मुंबई (भाषा)। सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने कहा है कि उन्हें फिल्मकार विकास बहल के नजरिए पर भरोसा है और उनका मानना है कि वह उनके जीवन की कहानी के साथ न्याय करेंगे। बहल के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

आनंद ने एक बयान में कहा, ''मुझे विकास बहल पर भरोसा है कि वह मेरे जीवन की कहानी पर दिल को छू लेने वाली एक फिल्म बनाएंगे। मैं जमीन से जुडा हुआ एक व्यक्ति हूं इसलिए मुझे लगता है कि मेरे जीवन को पर्दे पर दिखाने के लिए भावनात्मक अनुभूति का कुछ अंश होना चाहिए। मुझे ऋतिक में वह बात पर्दे और पर्दे से इतर दोनों जगह नजर आई। मुझे उनकी क्षमताओं में पूरा यकीन है।''

ये भी पढ़ें - ‘पद्मावती’ की कहानी सलीम अनारकली जितनी नकली, इसका इतिहास में कहीं भी उल्लेख नहीं : जावेद अख्तर

यह फिल्म पटना के आनंद के ईद-गिर्द घूमती है जो आईआईटी-जेईई की परीक्षा के लिए हर साल आर्थिक रुप से पिछड़े हुए 30 योग्य छात्रों को प्रशिक्षित करते हैं। यह फिल्म 23 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें -

करियर से संतुष्ट होना आत्महत्या जैसा : इरफान खान

न्यायालय ने बॉलीवुड फिल्म पद्मावती की रिलीज पर प्रतिबंध लगाने से इनकार किया

बेबाक ईमानदारी के कारण मुझे भाता है बॉलीवुड : मानव कौल

Similar News