Birthday Special : ये थी बॉलीवुड के लिए रेखा की पहली वीडियो 

Update: 2018-10-10 07:39 GMT
Rekha Bollywood रेखा बॉलीवुड 

आज रेखा का जन्मदिन है। रेखा, 10 अक्टूबर 1950 को चेन्नई में तमिल अभिनेता जेमिनी गनेशन और तेलगु अभिनेत्री पुष्पावली के घर जन्मीं थी। वो तेलगू को अपनी मातृभाषा मानती हैं, हालांकि हिंदी, तमिल और अंग्रेज़ी भी अच्छे से बोल लेती हैं।

बाल कलाकार के तौर पर वो पहली बार तेलगु फिल्म 'रंगुला रतलाम' में दिखाई दीं जिसमें उनका नाम बेबी भानुरेखा बताया गया। 1969 में हीरोइन के रूप में उन्होंने अपना डेब्यू सफल कन्नड़ फिल्म 'ऑपरेशन जैकपाट नल्ली सीआईडी 999' से किया था जिसमें उनके हीरो राजकुमार थे। उसी साल उन्हे पहली हिन्दी फिल्म 'अंजाना सफर' मिली। ये और बात है कि किसी वजह से ये फिल्म रिलीज हो पाई और पूरे दस साल बाद में इस फिल्म को 'दो शिकारी' के नाम से रिलीज किया गया।

आइये देखते हैं, साल 1969 में पहली हिंदी फिल्म 'दो शिकारी' के लिए शूटिंग करते हुए रेखा का वही दिलकश अंदाज़

Full View

ये भी पढ़ें खुले विचारों और खूबसूरती के लिए हमेशा सुर्खियों में रहीं रेखा

Similar News