कबाड़ से कलाकारी में इस बार हम बना रहे हैं एक कलात्मक फ़ूलदान

गुरप्रीत सिंह पेशे से इंजीनियर हैं और उनका शौक है बेकार लगने वाली चीजों को खूबसूरत और उपयोगी चीजों में बदलना। अपने कॉलम 'कबाड़ से कलाकारी' में गुरप्रीत इस बार सिखा रहे हैं पुरानी, बेकार लगने वाली चीजों की मदद से फ्लावर होल्डर बनाना।

Update: 2018-11-13 09:27 GMT

हर बेकार पड़ी वस्तु में कोई न कोई संभावना छिपी होती है। कोई भी चीज बेकार नहीं होती, सिर्फ नजरिए का फर्क होता है। बेकार लगने वाली टेस्ट-ट्यूब्स, खराब ट्यूब लाइट, बेकार सा लकड़ी का टुकड़ा- इन तीनों की जुगलबंदी से मिलकर एक आर्टिस्टिक फ़ूलदान या सजीला दृश्य भी बन सकता है।

आपको चाहिए: लकड़ी के टुकड़े, पुरानी/ खराब ट्यूब लाइट, टेस्ट-ट्यूब, ग्लू-गन, वार्निश, ड्रिल-मशीन आदि।


इसे कैसे बनाएं, देखिए इस विडियो में: Full View


इस तरह के लकड़ी के टुकड़ों को छांट कर अलग कर लें 


जितने अच्छे व दुरुस्त टुकड़े हों, उन्हें साफ़ करें 


टुकड़े पर गोल आकार में निशान लगा कर काट लें 


चमक के लिए एक या दो कोट वार्निश की कर सकते हैं 


टेस्ट-ट्यूब या पुराने ट्यूब लाइट को इकठ्ठा करें 


ग्लू-गन की मदद से छोर को बराबर करें 


टेस्ट-ट्यूब को लकड़ी के टुकड़े में बनाये गोले के बीच सावधानी से फिट करें 


आपका आर्ट पीस तैयार है 


 


 


 


 





 


 


 

Similar News