महिलाओं में थायराइड के लक्षण ऐसे पहचानें

Update: 2016-06-16 05:30 GMT
gaon connection

लखनऊ। थायराइड, मधुमेह व हृदय रोग के बाद बड़ी संख्या में होने वाले रोगों में से एक है। इस बीमारी के लक्षणों को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया जाता क्योंकि ये लक्षण आयु बढ़ने के साथ व रजोनिवृत्ति के समय ही ज्यादा होते हैं। 

पुरुषों की तुलना में महिलाओं को थायराइड की समस्या ज्यादा होती है। बढ़ती उम्र के साथ इसके बढ़ने का खतरा भी ज्यादा होता है। महिलाओं में पाए जाने वाले इसके लक्षणों के बारे में केजीएमयू की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रीता दास बता रहीं हैं...

वजन बढ़ना

थायराइड के कारण मेटाबॉलिज्म की दर धीमी पड़ जाती है जिससे आपकी बॉडी में फैट का जमाव और वजन बढ़ना शुरू हो जाता है। इसके कारण लगातार थकान और नींद आती रहती हैं। 

यहां तक कि किसी भी हल्की-फुल्की फिजिकल एक्टिविटी के बाद भी व्यक्ति बहुत ज्यादा थका हुआ महसूस करता है।

अस्वस्थ बाल, आंखें और नाखून

भी इसके लक्षण हैं। नाखून पतले और रूखे होने शुरू हो जाते हैं। इससे नाखूनों में दरार और वह जल्दी टूटने लगते हैं। 

इसके अलावा, नाखूनों में सफेद लाइन भी नजर आने लगती है। इस रोग से पीड़ित कई महिलाओं में आंखों की बीमारियां भी हो जाती हैं जैसे आंखें लाल होना, खुजली होना, आंखों में सूजन आदि।

अनियमित पीरियड्स और अवसाद

महिलाओं में पीरियड्स में अनियमितताएं शुरू हो जाती है। इस रोग से डिप्रेशन की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है।

 एक शोध के अनुसार मानसिक तनाव का संबंध थायराइड हार्मोन्स का कम उत्पादित होना है परंतु डिप्रेशन के रोगी थायराइड परीक्षण नहीं कराते जिससे इस रोग का पता नहीं चल पाता। 

थायराइड रोग का पता ब्लड टेस्ट से चलता है। 

रिपोर्टर : श्रोती बाजपेयी

Similar News