मिलिए उस महिला से जिनकी बिल क्लिंटन से लेकर पीएम मोदी तक कर चुके हैं तारीफ

Update: 2018-10-13 07:58 GMT
चावल के दाने पर कलाकृति बनातीं निरू छाबड़ा।

चावल पर कलाकारी करने वाली नीरू की मोदी से लेकर बिल क्लिंटन तक कर चुके हैंं तारीफ

भारतीयों के जीवन में चावल का बड़ा महत्व है। खाने के साथ साथ चावल का उपयोग तिलक लगाने में भी किया जाता है। चावल के पापड़, कचरी और कई अन्य चीजें बनाई जाती है। लेकिन जयपुर की नीरू छाबड़ा के हाथ में यही चावल आ जाए तो वो एक कैनवास का रूप ले लेता है। इसकी शुरूआत नीरू ने 31 साल पहले की थी।

गाँव कनेक्शन से फोन द्वारा बातचीत में नीरू ने बताया कि बचपन में लोगों के बारे में सुना हुआ था कि वो चावल पर कलाकृतियां बनाते हैं तो मैंने भी कोशिश की। नीरू की श्रेष्ठ कलाकृतियों में भक्तामर स्त्रोत, अनेकता में एकता, मेरा भारत महान साथ ही ब्रुश से चावल के दाने पर 108 अक्षर लिखकर लोगों को आश्चर्य में डाल दिया।

ये भी पढ़ें- मूंज उत्पाद : नदी किनारे उगने वाले सरपत से बनी खूबसूरत कलाकृतियां

नीरू की कलाकृतियों को देखकर भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी उनकी सराहना की। बता दें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन निरू की कलाकृतियों से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने व्हाइट हाउस से निरू को प्रशंसा पत्र लिखा। नीरू ब्रुश से चावल पर लिखने एवं कलाकृतियां बनाने वाली पहली भारतीय महिला कलाकार है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News