सिलाई सिखाकर महिलाओं को बना रहीं आत्मनिर्भर

Update: 2017-04-21 12:32 GMT
सृजन फाउंडेशन जरुरतमंद महिलाओं को सिलाई सिखाकर आत्मनिर्भर बना रहा है।

अजय सिंह, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

लखनऊ। बेगुनाही फाउंडेशन के सहयोग से सृजन फाउंडेशन जरुरतमंद महिलाओं को सिलाई सिखाकर आत्मनिर्भर बना रहा है।

बक्शी का तालाब ब्लॉक के देवरई गाँव में संचालित नि:शुल्क सखी सिलाई केन्द्र पर महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। केन्द्र के संचालक नागेन्द्र सिंह ने बताया कि पहले बैच की इन सभी जरूरतमंद महिलाओं को 90 दिन की मुफ्त ट्रेनिंग दी गई। इन 30 जरूरतमन्द लड़कियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया। इसका संयोजन रामेश्वरी जगदीश योगक्षेम ट्रस्ट कर रहा है।

महिलाओं से संबन्धित सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

समापन समारोह में क्षेत्रीय विधायक अविनाश त्रिवेदी के बड़े भाई आलोक त्रिवेदी, एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान और बीकेटी टाउन एरिया की चेयरपर्सन सुमन रावत मुख्य रूप से उपस्थित रहे। वहीं, समारोह में बेगुनाही फाउंडेशन के अध्यक्ष रियाज़ अज़ीज अमेरिका से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लाइव थे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News