अनोखी पहल: महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को रोकने के लिए केरल में अपराधियों की होगी रजिस्ट्री

Update: 2017-02-23 18:28 GMT
gaonconnection

तिरवनंतपुरम (भाषा)। केरल सरकार महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को काबू करने के लिए एक अलग तरह की पहल करते हुए यौन अपराधियों की ‘रजिस्ट्री' शुरू करेगी। राज्यपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) पी सदाशिवम ने 14वीं विधानसभा के चौथे सत्र को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि माकपा की अगुआई वाली एलडीएफ सरकार यौन शोषण पीड़ितों के लिए व्यापक राहत कोष बनाएगी।

महिलाओं से संबन्धित सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इस ‘रजिस्ट्री' में अपराधियों के बारे में सभी विस्तृत पहचान दर्ज होगी और इन्हें सार्वजनिक किया जाएगा। यह घोषणा हाल ही में अभिनेत्री के अपह्रण और यौन शोषण की घटना के बाद की गई है। उन्होंने कहा,‘‘ हालांकि राज्य के सामाजिक न्याय विभाग के अंतर्गत निर्भया सेल अच्छा काम कर रहा है फिर भी केरल में व्यापक राहत कोष की कमी है और सरकार ऐसे अपराधों से पीड़ितों को अंतरिम राहत देने के लिए व्यापक राहत कोष बनाएगी।'' राज्यपाल के अभिभाषण के बीच यूडीएफ के सदस्य हाथो में बैनर लिए फ्लोर पर आ गए। बैनरों में ‘राज्य मे महिलाओं के लिए कोई सुरक्षा नहीं' जैसे नारे लिखे हुए थे। इस प्रदर्शन के बावजूद भी राज्यपाल ने अपना अभिाषण जारी रखा।

Similar News