‘साक्षरता को आगे बढ़ाएंगे, अंगूठा नहीं लगाएंगे’

Update: 2017-03-09 11:07 GMT
रोशनी साक्षरता केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं। 

प्रशांत श्रीवास्तव, स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

बहराइच। ‘साक्षरता को आगे बढ़ाएंगे, अंगूठा नहीं लगाएंगे’ का स्लोगन लिखी तख्तियां और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाओं की मौजूदगी में महिला दिवस पर रैली निकाली गई और महिलाओं को साक्षरता के प्रति जागरूक किया गया।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

जिले के गोड़ियांपुरवा गाँव में बने रोशनी साक्षरता केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में भाग ले रही राजकुमारी (36 वर्ष) ने बताया, “हम पहले पढ़-लिख नहीं पाते थे। कोई कुछ कागज लाता था, तो जान नहीं पाते थे पर अब हम पढ़ना लिखना सीख गए हैं और हमने बैंक में अपना खाता भी खुलवा लिया है।’’ उन्होंने आगे बताया, “अब हम पहले कि तरह पैसे निकालने के लिए दूसरे की ओर नहीं देखना पड़ता। अब हम खुद ही अपना फार्म भरकर पैसे निकाल लेते हैं और हमारे पति जो अनाज बेचते हैं, उसका हिसाब-किताब भी हम ही रखते हैं।”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News